Saturday, 13 January 2018

अगर आप भी अपने डाटा को hide करने के लिए play store के app use करते है तो यह खबर आपके लिए है। | thespy.co.in

आज के समय हम सभी लोग अपने मोबाइल में पर्सनल डाटा रखते तथा इस पर्सनल डाटा को छुपा कर रखने के लिए हम सभी कई तरह के privacy app का उपयोग करते है,Google play store में आजकल कई तरह के ऐप है जो दावा करते है कि डाटा को safe रखेंगे।



इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल,आपके डाटा के लिए हानिकारक हो सकता है- 

हम सभी ऐसे डाटा को छुपा कर रखते है जो हमारे लिए बहुत ही important होता है, Play store में availble privacy apps में डाटा को रखकर हम अपने डाटा को safe समझने की गलती कर बैठते है,


क्युकी ये privacy app केवल डाटा को hide करते है न कि डाटा को store करते है।


  • इन privacy apps के delete हो जाने पर इन पर stored कोई भी डाटा कभी भी वापस नहीं आ सकता है।   
  • मोबाइल के फॉर्मेट हो जाने पर डाटा वापस नहीं आ सकता है।
डाटा को सुरक्षित कैसे रखे?
 अब सवाल आता है कि हम अपने डाटा को सुरक्षित कैसे रख सकते है तो इसके कई तरीके है की हम अपने डाटा को hide करके रखे और सुरक्षित भी -
  • तो जिस डाटा को हम सुरक्षित रखना है उस डाटा को एक फोल्डर के रखकर उसकी zip file बना सकते है जिससे कि वह किसी को दिखेगा नहीं।

  • हम अपने डाटा को गूगल drive में या अन्य किसी ऑनलाइन Cloud Storage में रख सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को like करे और अपने दोस्तो को अधिक से अधिक share करे,

दोस्तो follow कीजिए thespy.co.in blogs को पाइए tech news और ऐसी ही ढ़ेर सारी जानकारियां सबसे पहले आपके mail box में।

धन्यवाद्

0 comments:

Post a Comment