Saturday, 13 January 2018

मोबाइल को secure कैसे करे ?

आज के समय में करीब 300 million people smartphone का उपयोग करते है और सभी लोग चाहते है कि उनका मोबाइल secure रहे।

सभी मोबाइल फोन यूजर्स अपने मोबाइल में अपना पर्सनल डाटा रखते है जो कि वो शेयर नहीं कर सकते वो डाटा कुछ भी हो सकता है जैसे की :-
Contact Number
Images
Videos
Message
Etc.

और किसी भी मोबाइल यूजर को ये बात बिल्कुल भी अच्छी या पसंद नहीं की कोई भी व्यक्ति उसके permission के बिना मोबाइल फोन का उपयोग करे।

आज आपको एक app का नाम बताने जा रहे है जिसके इंस्टॉल करने के बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके फोन को छूएगा तो इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।


Don't touch my phone:-


जब आप फोन में यह एप्लिकेशन इंस्टॉल कर लेंगे तो यह इस तरह दिखेगा 
यहां Start पर क्लिक करे और फोन को एक स्थान पर रख दीजिए अब अगर कोई आपका फोन कोई छूएगा तो आपका फोन बजने लगेगा।और आपको पता चल जाएगा।
इस ऐप में setting में आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिल जाते है जैसे कि Intruder Selfie के इस ऑप्शन के द्वारा ऐसे व्यक्ति के बारे में जान सकते है कि किस व्यक्ति ने आपके फोन को छुआ है तथा इसमें gps location tracking के का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आपका मोबाइल चोरी होने पर आपको आपके mail me मोबाइल की लोकेशन पता चल जाएगी।
इस app में आपको charge disconnect alarm का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप यह पता लगा सकते है कि आपका मोबाइल चार्ज से निकाला हुआ है।


दोस्तो follow कीजिए thespy.co.in blogs को पाइए tech news और ऐसी ही ढ़ेर सारी जानकारियां सबसे पहले आपके mail box में।

 धन्यवाद्

0 comments:

Post a Comment