Saturday, 13 January 2018

Animation क्या होता है ? | thespy.co.in

आमतौर पर बहुत सी ऐसी गतिविधियां या स्थितियां होती है, जिन्हें हम वीडियो में capture नहीं कर पाते है या वीडियो में capture कर पाना संभव नहीं हो पाता है, तो ऐसी गतिविधियों को दिखाने के लिए Animation एक अच्छी युक्ति साबित होती है ।
#thespy
Animation एक शक्तिशाली युक्ति है जिसके द्वारा हम अपने विचारो और कल्पनाओं को दर्शा सकते है।

Animation क्या है ?

अब प्रश्न आता है कि  एनिमेशन है क्या ???


तो Animation बहुत सारी images का sequence होती है जिनमे हर image पिछली image से अलग होती है और जब इन images को एक के बाद एक क्रम में लगाकर तेजी से चलाते है तो एक भ्रम प्रतीत होता है जिससे  देखने में ऐसा लगता है कि ये images चल रही हो

Some important points to know

Animation is a powerful tool used to coonvey a range of ideas in multimedia presentations.

Animation provides a convenient way to explain subject matters when capturing video is not practicable.

 Animation is an object actually moving across or into or out of the screen.

Animation are created from a sequence of still images. Each image is slightly different from the privious one.

Then these images are displayed quickly one after another so that the eye is fooled into perceiving continuous motion due to persistence of vision.

follow thespy.co.in for more blog updates.
#thespy
#thesandeeppandey

Related Posts:

  • Animation क्या होता है ? | thespy.co.in आमतौर पर बहुत सी ऐसी गतिविधियां या स्थितियां होती है, जिन्हें हम वीडियो में capture नहीं कर पाते है या वीडियो में capture कर पाना संभव नहीं हो पाता है, तो ऐसी गतिविधियों को दिखाने के लिए Animation एक अच्छी युक्ति साबित होत… Read More
  • 10 Amazing Websites Useful and unknown | thespy.co.in दोस्तो आज हम बात करने वाले है 10 ऐसी amazing websites के बारे में जिनके बारे में हम नहीं जानते लेकिन इनका हमारी आम जिंदगी  बहुत उपयोग हो सकता है 10 Amazing Websites Useful and unknown #1 Name:10minutemail.com A… Read More
  • हमारे कानूनी अधिकार- जो हर भारतीय को जानना आवश्यक है। | thespy.co.in भारत में रहने वाले बहुत सारे नागरिकों को अपने कानूनी अधिकार नहीं पता होते जिसकी वजह से हम भ्रष्टाचार और धोखेबाजी का शिकार हो जाते हैं.  1.भारत में अगर आप पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करन… Read More
  • Bitcoin क्या है ? | thespy.co.in Bitcoin एक virtual currency है. जैसे बाकि currencies होते है Rupee, Dollar इत्यादि ठीक उसी तरह Bitcoin भी एक digital currency है. ये बाकि currencies से बिलकुल अलग है क्यूंकि Bitcoin को ना ही हम देख सकते ह… Read More
  • अपने निजी documents को सेफ कैसे रखें ? | thespy.co.in DigiLocker एक "डिजिटल लॉकर" सेवा है जो भारत सरकार द्वारा संचालित है जो भारतीय नागरिकों को Cloud Storage पर आधिकारिक दस्तावेजों(Documents)को संग्रहीत(Store) करने में सक्षम बनाता है। यह सेवा भौतिक दस्तावेजों (Physical D… Read More

1 comments: